Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » डुओलिंगो ने हिंदी में एप लांच किया

डुओलिंगो ने हिंदी में एप लांच किया

नई दिल्ली, 22 फरवरी (आईएएनएस)। ऑनलाइन भाषा शिक्षा प्लेटफार्म डुओलिंगो ने सोमवार को देश में हिंदी में डुओलिंगो एप लांच किया, ताकि भारतीय लोग अंग्रेजी और अन्य भाषाएं आसानी से सीख सकें।

डुओलिंगो के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने एक बयान में कहा, “भारत जैसे विकासशील देशों में अंग्रेजी भाषा पेशेवर सफलता के लिए महत्वपूर्ण है और इससे आमदनी दोगुनी या तीन गुनी हो सकती है। हमारा लक्ष्य हर किसी को यथासंभव सर्वोत्तम भाषा शिक्षा का अवसर मुफ्त उपलब्ध कराना है।”

नया एप पूरी तरह से हिंदी बोलने वालों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

कंपनी के उत्पाद प्रमुख अवनीश वर्मा ने कहा, “हिंदी देश में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है, इसलिए हम पहले हिंदी बोलने वालों पर ध्यान दे रहे हैं, लेकिन हम दूसरी भाषा में भी एप लांच करना चाहते हैं।”

डुओलिंगो ने हिंदी में एप लांच किया Reviewed by on . नई दिल्ली, 22 फरवरी (आईएएनएस)। ऑनलाइन भाषा शिक्षा प्लेटफार्म डुओलिंगो ने सोमवार को देश में हिंदी में डुओलिंगो एप लांच किया, ताकि भारतीय लोग अंग्रेजी और अन्य भाष नई दिल्ली, 22 फरवरी (आईएएनएस)। ऑनलाइन भाषा शिक्षा प्लेटफार्म डुओलिंगो ने सोमवार को देश में हिंदी में डुओलिंगो एप लांच किया, ताकि भारतीय लोग अंग्रेजी और अन्य भाष Rating:
scroll to top