नई दिल्ली, 3 मई (आईएएनएस)। दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के 20 चालकों को निलंबित किए जाने का आदेश दिया है। रविवार को जारी एक बयान के मुताबिक मंत्री के औचक निरीक्षण में उन चालकों को काम पर से अनुपस्थित पाया गया।
राय ने राजघाट के पास स्थित डीटीसी डीपो का निरीक्षण किया था। उन्होंने पाया कि नियमित चालकों ने संबंधित अधिकारियों को काम पर से अनुपस्थित रहने की सूचना नहीं दी थी।
डीटीसी के पास 12,226 चालक हैं। उनमें से 8,039 नियमित हैं और 4,187 ठेके पर हैं।
बयान के मुताबिक, “उन्होंने आम लोगों को सार्वजनिक परिवहन सेवा के जरिए यात्रा करने के अधिकार का हनन कर असुविधा पैदा की है।”
राजघाट डीपो में 170 बसें हैं। निरीक्षण के समय 100 बसें ही डीपो से बाहर गई थीं। 57 बसें डीपो के अंदर थी। ये बसें कई कारणों से डीपो के अंदर थीं, जिनमें चालकों की अनुपलब्धता भी एक है।
मंत्रालय के मुताबिक, डीटीसी के पास 4,705 बसें हैं। औसतन 600-900 बसों का संचालन नहीं हो पाता है। खासकर शाम के वक्त बसों का संचालन कम हो जाता है। इसका प्रमुख कारण चालकों का अभाव है।