Tuesday , 19 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » डिल्मा महाभियोग प्रस्ताव से बच सकती हैं : लुला

डिल्मा महाभियोग प्रस्ताव से बच सकती हैं : लुला

ब्रासीलिया, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति लुइज इनासियो लुला डा सिल्वा ने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा है कि राष्ट्रपति डिल्मा रॉसेफ के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव संसद में गिर जाएगा। रॉसेफ के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर रविवार को राष्ट्रीय कांग्रेस के निम्न सदन में मतदान होगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, लुला ने शुक्रवार को कहा, “बिना किसी अपराध के लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित सरकार को बर्खास्त करने से कुछ हासिल नहीं होगा, बल्कि संकट और बढ़ेगा।”

लुला ने ब्राजील की लोकतांत्रिक संस्था को मजबूत बनाने के लिए सांसदों से एकजुट होने का आह्वान किया और रविवार को अकल्पनीय कदम उठाने से मना किया।

उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति होने के नाते वह अपने अनुभवों का इस्तेमाल वार्ता शुरू करने और देश को मजबूत करने में करेंगे।

गत सप्ताह लुला ने महाभियोग प्रस्ताव पर मतदान में रॉसेफ को बचाने के लिए राष्ट्रीय कांग्रेस के निम्न सदन (चैंबर ऑफ डिप्टीज) में नेताओं से मुलाकात की।

उन्होंने कहा, “वैधता की रक्षा के लिए देशभर में असाधारण विरोध हो रहे हैं। यह दर्शाता है कि लोकतंत्र के इतर हमलोगों के पास केवल अनिश्चितता और अस्त-व्यस्तता होगी।”

ब्राजील के दैनिक समाचार पत्र ‘ओ ग्लोबो’ के अनुसार, लुला के मजबूत समर्थन के बावजूद 342 सांसद महाभियोग प्रस्ताव के पक्ष में हैं और 123 प्रस्ताव के खिलाफ हैं, जबकि 48 सांसदों ने अभी तक फैसला नहीं किया है।

अगर महाभियोग प्रस्ताव के पक्ष में 342 से अधिक मत पड़ते हैं तो यह मसला राष्ट्रीय कांग्रेस के उच्च सदन के पास प्रेषित कर दिया जाएगा।

शनिवार को रॉसेफ ब्रासीलिया स्थित माने गरिंचा स्टेडियम में एक राजनीतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे।

डिल्मा महाभियोग प्रस्ताव से बच सकती हैं : लुला Reviewed by on . ब्रासीलिया, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति लुइज इनासियो लुला डा सिल्वा ने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा है कि राष्ट्रपति डिल्मा रॉसेफ के खिलाफ महा ब्रासीलिया, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति लुइज इनासियो लुला डा सिल्वा ने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा है कि राष्ट्रपति डिल्मा रॉसेफ के खिलाफ महा Rating:
scroll to top