मुंबई, 21 मार्च (आईएएनएस)। फिल्मकार दिबाकर बनर्जी की आने वाली फिल्म ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का कहना है कि उनके पास फिल्म के लिए मना करने की कोई वजह नहीं थी।
सुशांत ने कहा कि फिल्म का प्रस्ताव पाकर उन्हें लगा कि यह सीखने के लिहाज से अच्छा मौका होगा और यही हुआ।
वैसे पहले पहल तो फिल्म की नई विषय वस्तु के कारण सुशांत इसकी तरफ आकर्षित हुए और दूसरी बात यह कि उन्हें बनर्जी जैसे प्रतिष्ठित फिल्मकार के साथ काम करने का मौका मिल रहा था।
सुशांत ने कहा, “मैं तो दिबाकर बनर्जी और यश राज फिल्म्स के साथ काम करने की बात पर ही उछल पड़ा था। उसके बाद जब मैंने फिल्म की कहानी पढ़ी, तो मैंने इरादा पक्का कर लिया।”
सुशांत इससे पहले यश राज फिल्म्स की फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ में काम कर चुके हैं।
‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ बांग्ला लेखक शरदिंदु बंधोपाद्याय के लिखे काल्पनिक उपन्यास का फिल्म रूपांतरण है।
फिल्म तीन अप्रैल को प्रदर्शित हो रही है।
संशांत (29) ने कहा, “पहले ही दिन से मैंने यह तय कर लिया था कि मुझे यह किरदार निभाना है।”