मुंबई, 18 जनवरी (आईएएनएस)। अपने पारंपरिक परिधानों के लिए मशहूर फैशन डिजाइनर अर्चना कोचर ने लड़कियों को शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाने के उद्देश्य में स्माइल फाउंडेशन के प्रयास को समर्थन देने के लिए रविवार को मुंबई मैराथन में हिस्सा लिया।
प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले मुंबई मैराथन में हिस्सा लेने का अर्चना के लिए पहला अवसर था, जिसमें अलग अलग क्षेत्रों की शीर्ष हस्तियां हिस्सा लेती हैं।
अर्चना ने अपने पसंदीदा परोपकारी संस्था स्माइल फाउंडेशन का यहां उत्साह भी बढ़ाया, जिसे एसबीआई, एबॉट और एलआईसी जैसी संस्थाओं ने भी मैराथन में समर्थन दिया।
अर्चना ने कहा कि लड़कियों की शिक्षा का सामाजिक उद्देश्य मेरे दिल के सबसे करीब है।
उन्होंने आईएएनएस को बताया, “मुंबई मैराथन में स्माइल फाउंडेशन के साथ लड़कियों के सशक्तिकरण की गुडविल एंबेसडर के रूप में मैंने शपथ ली है कि लड़कियों को स्कूल भेजने के प्रयास का समर्थन करूंगी। मैं इस बात को दिल से मानती हूं कि शिक्षा के जरिए ही बेहतर जीवन पाया जा सकता है।”
उन्होंने कहा, “यदि एक महिला शिक्षित होती है, तो एक परिवार शिक्षित होता है।”
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।