नई दिल्ली, 31 अगस्त (आईएएनएस)। हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और इंडियन मेडिकल एसोसिएसन (आईएमए) के मानद महासचिव डॉ केके अग्रवाल को बुधवार को स्वास्थय सेवा क्षेत्र में अतुल्य योगदान के लिए प्रतिष्ठित फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री, फिक्की हैल्थकेयर पर्सनेलिटी आफ द ईयर अवार्ड 2016 से सम्मानित किया गया।
इस सम्मान के लिए उन्हें पूर्व मुख्य चुनाव अयुक्त डॉ एस वाय कुरैशी की अध्यक्षता वाली ज्यूरी द्वारा डॉ के के अग्रवाल को चुना गया।
इससे पहले डॉ केके अग्रवाल पद्मश्री, विश्व हिंदी सम्मान, नेशनल साईंस कम्यूनिकेशन अवार्ड और डॉ बीसी रॉय नेशनल अवार्ड प्राप्त कर चुके हैं, आज उन्हें यह सम्मान नई दिल्ली के ली मेरेडियन में इंडस्ट्री की जानी मानी हस्तियों की उपस्थिति में दिया गयौ। सांस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री डॉ महेश शर्मा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे।
अपने मेडिकल करियर के दौरान गोल्ड मेडलिस्ट डॉ केके अग्रवाल, आईजेसीपी ग्रुप ऑफ कम्युनिकेशन के मुख्य संपादक भी हैं। हैंड्स ओनली सीपीआर 10 की ट्रेनिंग सबसे ज्यादा लोगों को एक साथ देने के लिए उनका नाम लिम्का बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्डज में दर्ज है।