22.05.2014 को आयुर्वेद चिकित्सकगण का एक दल पुलिस महानिदेषक महोदय, मयप्रदेष से मिला और बताया कि 18.05.2014 को आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी का प्रष्न-पत्र लीक होकर लाखों रूपये में खरीदा व बेचा गया था। उक्त षिकायत पत्र जाॅंच हेतु एस0टी0एफ0 मुख्यालय को दिया गया। जाॅंच उपरान्त दिनांक 24.05.2014 को अप0क्रं0 13/14 धारा 420, 120-बी भा0द0वि0 एवं 3घ(1-2)/4 म0प्र0 मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम 1937 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में दिनांक 24.05.2014 को 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें आज न्यायालय में पेश किया गया। जिन्हें 30.05.2014 तक पुलिस अभिरक्षा पर एस0टी0एफ0 को न्यायालय द्वारा दिया गया है।
प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी डाॅ0 सुरेन्द्र पटेल की निशादेही पर आज दिनांक 25.05.2014 को डाॅ0 सुख सागर द्विवेदी, प्रोफेसर, अष्टांग आयुर्वेद काॅलेज, इन्दौर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जिन्होंने आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी का प्रष्न-पत्र डाॅ0 सुरेन्द्र पटेल को 06 लाख रूपये में बेचा था। प्रकरण में डाॅ0 सुरेन्द्र पटेल द्वारा प्रश्न-पत्र विक्रय करने के एवज में अन्य परीक्षार्थियों से लिए गए रूपयों में से 31 लाख 50 हजार रूपये जप्त किये गए।
प्रकरण में अन्य दो आरोपियों- डाॅ0 सौरभ शर्मा पुत्र सुमनलाल शर्मा निवासी सुभाष रोड, जौरा मुरैना एवं डाॅ0 अजय शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा निवासी सुभाष रोड जौरा जिला मुरैना को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी का प्रश्न-पत्र क्रय किया गया था तथा दोनों परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। उक्त गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने क्रमशः वर्ष 2009 एवं 2008 में बी.ए.एम.एस. की उपाधी प्राप्त की थी। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। उक्त दोनों आरोपियों को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा।