नई दिल्ली, 31 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बुधवार को डालमिया मेडिकेयर की शुरुआत की घोषणा की गई। 32 डायग्नोस्टिक लैबोरेटरीज के साथ डालमिया मेडिकेयर की एनसीआर में सबसे बड़ी श्रृंखला है जो उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट पैथोलोजी एवं रेडियोलोजी सेवाएं उपलब्ध कराती है।
जाने माने उद्योगपति संजय डालमिया ने बुधवार को नई दिल्ली में एक प्रेस सम्मेलन में इसका उद्घाटन किया। इस मौके पर संजय डालमिया के द्वारा डालमिया मेडिकेयर के प्रतीक का भी अनावरण किया गया।
संजय डालमिया ने कहा, “भारतीय स्वास्थ्य सेवा उद्योग तेजी से विकसित हो रहा है लेकिन आज भी देश इस दृष्टि से काफी पीछे है। जीवन के हर पहलू में प्रोद्यौगिकी एवं इनोवेशन के आगमन के साथ आज के उपभोक्ता को स्वास्थ्य सेवाओं से बड़ी उम्मीदें हैं। साथ ही, ऐसे उपभोक्ता भी हैं जिन्हें आज भी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं। डालमिया मेडिकेयर सेवाओं की उपलब्धता और गुणवत्ता को सुनिश्चित करते हुए हर उपभोक्ता की जरूरतों को पूरा करता है। डालमिया मेडिकेयर में मैं एक ऐसा मंच बनाना चाहता हूँ जो हर घर तक उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाए। एनसीआर से शुरूआत करने के बाद अगले दो सालों में पूरे देश में हमारी मौजूदगी होगी।”
डालमिया मेडिकेयर डालमिया बिज प्रा. लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व की सब्सिडियरी है। डालमिया बिज देश के असंगठित क्षेत्रों जैसे शिक्षा, रीटेल, फाइनेन्स, यात्रा एवं पर्यटन, रियल एस्टेट एवं आतिथ्य आदि को अपनी सहायक कम्पनियों के माध्यम से संगठित बनाना चाहती है। सेवाओं के व्यापक पोर्टफोलियो के साथ डालमिया बिज देश की एक मात्र कम्पनी होगी जो एक आम व्यक्ति की हर जरूरत को पूरा करती है।