Tuesday , 5 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » डालमिया का बीसीसीआई अध्यक्ष बनना तय

डालमिया का बीसीसीआई अध्यक्ष बनना तय

चेन्नई, 1 मार्च (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया का एक बार फिर बीसीसीआई अध्यक्ष बनना लगभग तय हो चुका है।

वेबसाइट ‘क्रिकइंफो डॉट कॉम’ के अनुसार, सोमवार को होने वाली बीसीसीआई की कार्यकारिणी की वार्षिक बैठक एवं चुनाव से पहले रविवार को अपराह्न 3.0 बजे की आखिरी समयसीमा तक बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने वाले डालमिया एकमात्र दावेदार रहे।

माना जा रहा है कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर बीसीसीआई अध्यक्ष पद से निर्वासित चल रहे एन. श्रीनिवासन और शरद पवार दोनों गुटों का डालमिया को समर्थन है।

इस बार बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए पूर्व क्षेत्र की बारी थी और बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) अध्यक्ष डालमिया ने कोलकाता स्थित नेशनल क्रिकेट क्लब और पूर्व क्षेत्र के चार अन्य क्लबों के समर्थन से अपना नामांकन दाखिल किया।

गौरतलब है कि श्रीनिवासन पर सर्वोच्च न्यायालय ने ‘हितों के टकराव’ का हवाला देते हुए बीसीसीआई में किसी भी पद के लिए चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है। यहां तक कि श्रीनिवासन वार्षिक बैठक में भी हिस्सा नहीं ले सकते, हालांकि उन्हें तमिलनाडु क्रिकेट संघ के नॉमिनी के तौर पर अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अपना मत डालने की अनुमति है।

डालमिया का बीसीसीआई अध्यक्ष बनना तय Reviewed by on . चेन्नई, 1 मार्च (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया का एक बार फिर बीसीसी चेन्नई, 1 मार्च (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया का एक बार फिर बीसीसी Rating:
scroll to top