नई दिल्ली, 7 जून (आईएएनएस)। डाबर इंडिया के मालिक बर्मन परिवार और अमेरिकी रेस्तरां संचालक कंपनी यम ब्रांड ने रविवार को यम ब्रांड के मेक्सिकन टाकोस एवं बुरिटोस ब्रांड ‘टाको बेल’ के लिए स्थानीय फ्रेंचाइजी साझेदारी की घोषणा की।
टाको बेल के बेंगलुरू और मुंबई में छह रेस्तरां हैं।
यहां जारी एक बयान में कहा गया, “टाको बेल वसंत कुंज के एंबिएंस मॉल में इस महीने के आखिर में लांचिंग के साथ नई दिल्ली में अपने विस्तार की घोषणा करती है।”
बयान में आगे कहा गया है, “टाको बेल बर्मन हॉस्पिटलिटी प्राइवेट लिमिटेड के साथ दिल्ली लांच की घोषणा करती है। यह भारत में इसकी पहली फ्रेंचाइजी है, जिसकी स्थापना बर्मन परिवार ने की थी।”
यम रेस्तरां इंडिया भारत में 800 पिज्जा हट और केएफसी आउटलेटों का संचालन करती है।
टाको बेल एवं पिज्जा हट के महा प्रबंधक उन्नत वर्मा ने कहा, “दिल्ली के फैन शहर में टाको बेल के लिए आग्रह कर रहे थे और हम अपने सिग्नेचर मेक्सिन फूड को पेश कर काफी उत्साहित हैं।”
गौरव बर्मन ने कहा, “हम यम के साथ काम कर काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं। बर्मन परिवार ने गत 20 साल में कई फॉर्चुन 500 कंपनियों के साथ भारत में उसके कारोबार को लाने के लिए साझेदारी की है।”
इस सौदे में गौरव बर्मन के अलावा उनके भाई मोहित बर्मन और उनके पिता वीवी बर्मन भी साझेदार हैं।
मोहित बर्मन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट टीम किंग्स-11 पंजाब के सह-प्रमोटर और अध्यक्ष भी हैं।