मुंबई, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरियोग्राफर-फिल्मनिर्माता रेमो डिसूजा लोकप्रिय रियलिटी टीवी शो ‘डांस प्लस’ के आगामी दूसरे सत्र में मुख्य निर्णायक के रूप में वापसी करेंगे।
फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के ‘दीवानी मस्तानी’ गीत के लिए सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके रेमो ने कहा कि इस साल शो का स्तर काफी कठिन होगा।
रेमो ने कहा, “टीवी शो ‘डांस प्लस’ भारतीय प्रतिभा का एक मंच है, जिसमें अलग तरह के नृत्य का प्रदर्शन होता है। हमारे देश में बहुत-सी प्रतिभाएं छिपी हैं। इसे दुनिया के सामने पेश करने में सक्षम होना चाहिए।”
उन्होंने कहा, “मैं संतुष्ट हूं कि पिछली बार ‘डांस प्लस’ को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी, जो देश का नंबर एक डांस शो हैं।”
टेलीविजन चैनल स्टार प्लस के पहले सीजन में धर्मेश येलेंदे, शक्ति मोहन और सुमित नागदेव निर्णायक मंडल के सदस्य थे, उन्होंने ऑडिशन में चुने गए प्रतियोगियों की टीम बनाई।
शो के ऑडिशन अप्रैल के मध्य से इंदौर, अहमदाबाद, बड़ौदा, जयपुर, लखनऊ, दिल्ली, गुवाहाटी, रांची, कोलकाता, बेंगलुरू, पुणे, भुवनेश्वर, सिलीगुड़ी, देहरादून और चंडीगढ़ जैसे शहरों में शुरू होंगे।