सियोल, 8 जून (आईएएनएस)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और दक्षिण कोरिया, पिछले पांच दिनों से तेजी से फैल रहे मिडल ईस्ट रिस्पाइरेटरी सिंड्रोम से निपटने के लिए इसकी संयुक्त रूप से जांच करेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि इस संयुक्त दल में 16 विशेषज्ञ होंगे, जो पुष्ट हो चुके मामलों और संक्रमण नियंत्रण की जांच करेंगे।
यह दल उन अस्पतालों का दौरा करेगा, जहां मर्स संक्रमित मरीजों को रखा गया है या फिर मरीजों को अलग रखा गया है। यह दल कोरिया के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के साथ मिलकर मर्स कोरोना संक्रमण की पहचान करेगा।
मंत्रालय ने कहा कि इस संयुक्त जांच के नतीजे शनिवार को जारी किए जाएंगे।
इस संयुक्त अभियान को डब्ल्यूएचओ के स्वास्थ्य सुरक्षा के सहायक महानिदेशक केजी फूकुदा और सियोल नेशनल युनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिसिन के तहत जेडब्ल्यू एलईई सेंटर फॉर ग्लोबल मेडिसिन के प्रमुख ली जॉग-कू की सहअध्यक्षता में शुरू किया जाएगा।
दक्षिण कोरिया में सोमवार तक मर्स से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 87 हो गई है। मर्स के 23 नए मामले सामने आए हैं, जबकि मर्स से मरने वालों की संख्या छह है।