पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद), 4 फरवरी (आईएएनएस)। त्रिनिदाद एंड टोबैगो क्रिकेट बोर्ड (टीटीसीबी) के अध्यक्ष अजीम बसारथ ने बुधवार को इन अटकलों को खारिज किया कि वह वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं।
समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, वेस्टइंडीज प्लेयर्स एसोसिएशन (डब्ल्यूआईपीए) के पूर्व अध्यक्ष दीनानाथ रामनरेन के इस ट्वीट से इन अटकलों को बल मिला कि बसारथ अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकते हैं। रामनरेन ने अपने ट्वीट में लिखा था कि बसारथ मौजूदा अध्यक्ष डेव कैमरन को चुनौती देंगे। डब्ल्यूआईसीबी की वार्षिक बैठक अगले महीने होने वाली है।
बीते साल कैरेबियाई टीम द्वारा भारत दौरा बीच में छोड़ने और उसके बाद उपजे विवाद में कैमरन की भूमिका को लेकर उनकी खूब आलोचना हुई थी। सेंट विंसेंट और ग्रेनाडा के प्रधानमंत्री राल्फ गोंजालेज ने भी इस विवाद के लिए कैमरन की आलोचना की थी।
डब्ल्यूआईसीबी के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन भरने का अंतिम दिन शनिवार है, जबकि चुनाव सात मार्च को होंगे।