शिमला, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान के कार्यक्रमों में कहा कि केन्द्र में भाजपा सरकार बनने से डबल ईंजन की सरकार होगी और राज्य में विकास की गति और तेज होगी।
शिमला, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान के कार्यक्रमों में कहा कि केन्द्र में भाजपा सरकार बनने से डबल ईंजन की सरकार होगी और राज्य में विकास की गति और तेज होगी।
उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस की नजरों में शायद ‘माफिया राज’ ही मजबूत सरकार का प्रतीक है जबकि भाजपा का मानना है कि अगर प्रदेश का प्रत्येक वर्ग, प्रत्येक व्यक्ति अगर सरकार के कामकाज से सन्तुष्ट हो तो वह कमजोर नहीं बल्कि मजबूत सरकार के लक्षण है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक राष्ट्रीय सर्वे में देश भर के श्रेष्ठ मुख्यमंत्रियों में से एक आंके गए हैं और यह उनके कार्यशैली का सम्मान है।
सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही है। कमजोर नेतृत्व पर अब कांग्रसी ही सवाल उठाने लगे हैं और लोकसभा चुनावों को कांग्रेसियों ने एक दूसरे को ठिकाने लगाने का उचित अवसर मान लिया है और कुछ दिन हालत यही रहे तो कांग्रेसी सड़कों पर उतर कर एक दूसरे के खिलाफ लड़ते नजर आएंगे और यह तय दिख रहा है कि इन चुनावों के बाद कांग्रेस पूरी तरह से टूट जाएगी।