ब्यूनस आयर्स, 15 जनवरी (आईएएनएस)। कतर के अग्रणी मोटरस्पोर्ट्स चालक नासीर अल-अतिया ने डकार रैली के 10वें चरण में जीत हासिल कर दूसरी बार खिताब जीतने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार 44 वर्षीय अल-अतिया ने चिली के कालामा से अर्जेटीना के साल्टा शहर के बीच 859 किलोमीटर लंबी 10वें चरण की रेस को तीन घंटे और 49.59 मिनट में पूरा किया।
अल अतिया के साथी चालक ओरलांडो टेरानोवा बीएमसी की ‘मिनी’ कार में एक मिनट 35 सेकेंड के अंतर से दूसरे स्थान पर रहे। सऊदी अरब के याजिद अल-राझी को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।
डकार रैली के मौजूदा सत्र में अल-अतिया ने इसके साथ ही चार चरण जीत लिए, और अब वह बड़ी बढ़त के साथ दूसरी बार खिताब जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।
समग्र अंकतालिका में अल-अतिया के बाद दक्षिण अफ्रीका के गिनिएल डिविलियर्स दूसरे स्थान पर हैं और 28 मिनट पीछे चल रहे हैं।
डकार रैली के 11वें चरण में गुरुवार को सभी चालक साल्टा से टर्मस डी रियो होंडो तक की 520 किलोमीटर की रेस में हिस्सा लेंगे।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।