ठाणे, 31 जुलाई (आईएएनएस)। ठाणे जिले के भिवंडी शहर में रविवार को एक पुराने दो मंजिला मकान के गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने आईएएनएस से कहा, “हमने आठ मौतें दर्ज की हैं, 22 लोगों को बचाया गया है और मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए बचाव कार्य जारी है।”
यह दुर्घटना सुबह 8.30 बजे तब हुई, जब उत्तर मुंबई में करीब 35 किलोमीटर दूर स्थित इस शहर के गैबीनगर इलाके में एक जीर्ण-शीर्ण इमारत गिर गई। इमारत में 10 परिवार रहते थे। यह इलाका पॉवरलूम के लिए मशहूर है।
स्थानीय लोगों ने संवाददाताओं से कहा कि नगर निगम ने पहले ही इस मकान को रहने के लिए खतरनाक घोषित कर दिया था, लेकिन परिवार रह रहे थे।
बचाव कार्य में आपदा प्रबंधन बल की टीम, शहर का अग्निशमन दल और स्थानीय निकाय शामिल हैं। गत शनिवार से पूरे तटीय महाराष्ट्र में हो रही मूसलाधार वर्षा से बचाव कार्य बुरी तरह बाधित हुआ था।