नई दिल्ली, 16 मार्च – एटीके ने फाइनल में चेन्नइयन एफसी को 3-1 से हराकर रिकॉर्ड तीसरी बार हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का खिताब जीता। यह मैच कोरोनावायरस के कारण बंद दरवाजों के बीच शनिवार को गोवा के खाली फातोर्दा स्टेडियम में खेला गया, लेकिन फाइनल को लेकर फैन्स के बीच उत्साह में कोई कमी नहीं आई और उन्होंने पटाखों तथा कन्फेटी के साथ ट्विटर पर ट्रॉफी का जश्न मनाया।
ट्विटर ने एक बयान में कहा, “हीरो आईएसएल का फाइनल बेशक बंद दरवाजों के बीच खेला गया, लेकिन ट्विटर ने यह सुनिश्वित किया कि फैन्स ट्वीट कन्फेटी के जरिए ट्विटर इसका जश्न मनाए और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाए। विजेता टीम को ट्रॉफी देने के साथ ही भारतीय खेल में यह पहली लीग बन गई, जिसने ट्विटर के सहयोग से ट्रॉफी जीतने का जश्न मनाया।”