इस ख़बर ने कई राजनीतिक हलकों में खलबली मचा दी। सान-फ्रांसिस्को में स्थित ट्विटर कंपनी के मुख्यालय से भारत सरकार द्वारा शिकायत किए जाने पर खुर्शीद का नकली अकाउंट एक घंटे के भीतर बंद कर दिया गया था।
ट्विटर पर सलमान खुर्शीद के इस नकली खाते में उनकी कई तस्वीरें छपी हुई थीं और साथ ही यह भी लिखा हुआ था- “अमरीकी विदेशमंत्री ने हमारी सरकार को यह जानकारी दी है कि 48 घंटे के भीतर सीरिया पर हमला शुरू कर दिया जाएगा…”, “ब्रिटिश विदेशमंत्री विलियम हेग के साथ बातचीत। आज रात को सीरिया में हस्तक्षेप की संभावना पर भारत ने चिंता व्यक्त की…”
ट्विटर पर इस नकली खाते में यह भी लिखा हुआ था- “ट्विटर पर यह मेरा आधिकारिक अकाउंट है। आपका स्वागत है! एस खुर्शीद, भारत का विदेशमंत्री।” यह भी कहा गया था कि भारत के विदेशमंत्री ने सीरियाई संकट पर रूसी विदेशमंत्री से बात की है।
इसके बाद जल्द ही इस ख़बर के बारे में भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अक़बरूद्दीन के ट्विटर खाते पर कई सवाल पूछे जाने लगे। इन सवालों का जवाब यह था कि भारत के विदेशमंत्री सलमान खुर्शीद का ट्विटर पर कोई ऐसा अकाउंट मौजूद नहीं है।
इसके कुछ ही घंटों के भीतर, ‘Salman Khurshid @IndiaMEA’ अकाउंट बंद कर दिया गया था। वहाँ बस इतना ही लिखा हुआ था- “क्षमा करें! यह पृष्ठ मौजूद नहीं है!”