सैन फ्रांसिस्को, 3 जून (आईएएनएस)। ट्विटर ने 1989 के तियानमेन विरोध प्रदर्शन की 30वीं बरसी से थोड़े ही दिन पहले चीन सरकार के महत्वपूर्ण ट्विटर खातों को बंद करने के लिए माफी मांगी है।
माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ने अपनी सार्वजनिक नीति फीड में कहा कि ‘स्पैम और अन्य गलत व्यवहार’ को लेकर हर सप्ताह कई खाते निलंबित किए जाते हैं।
सीएनएन की रिपोर्ट में कहा गया है कि निलंबित खातों को चीन की सरकार द्वारा रिपोर्ट नहीं किया गया था।
चीन के अंदर और बाहर खातों के निलंबन को लेकर अमेरिकी सांसद मार्को रुबियो ने कंपनी की आलोचना की थी कि वह चीनी सरकार की तरफ से विरोध की आवाज को दबा रही है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने कहा, “ट्विटर ने स्पष्ट रूप से बड़ी संख्या में खातों को निलंबित कर दिया, जिसमें चीन के लोगों के साथ ही चीन के बाहर के लोगों के खाते भी शामिल हैं।”
बिजनेस इंसाइडर की रिपोर्ट में कहा गया है कि इन खातों को 31 मई से एक जून के बीच निलंबित किया गया।