ट्रेन क्रमांक 22181 जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस के एसी कोच बी-1 की सीट नंबर 4 पर एक महिला यात्री सफर कर रही थी। महिला का आरोप है कि कोच में कुछ लोग शराब पीकर हड़दंग मचा रहे थे और स्वयं को सैन्यकर्मी बता रहे थे।
शराब के नशे में चूर लोग अभद्रता कर उसे परेशान कर रहे थे, जिस कारण वह अपनी आरक्षित सीट छोड़कर दूसरी सीट पर चली गई। इसके बाद इसकी सूचना झांसी आरपीएफ को दी।
सूचना मिलने पर आरपीएफ और एमसीओ प्लेटफार्म पर पहुंचे। जहां ट्रेन आने पर पता किया। लेकिन महिला यात्री इतनी भयभीत थी कि वह शराब के नशे में चूर लोगों के सामने दोबारा न जाकर इशारे से बताया। इसी दौरान सिग्नल हो गया। बिना कार्रवाई के ही ट्रेन अपने गंतत्व के लिए रवाना हो गई।