यह परेशानी उस व्यक्ति की है, जिसके साथ झांसी स्टेशन पर चोरी की वारदात हो गई। जानकारी मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी ने चोरों की तलाश शुरू कर दी। हालांकि इस दौरान उन्हें कोई भी चोर नहीं मिला। इसके अलावा चोरों ने कई ओर ट्रेनों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
यशवंतपुर से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली ट्रेन 12649 संपर्क क्रांति झांसी स्टेशन पर पहुंचने के बाद जैसे ही अपने गंतत्व के लिए रवाना हुई, तभी चेन पुलिंग होने के कारण वह रुक गई।
ट्रेन रुकते ही आरपीएफ, जीआरपी और चेकिंग स्टॉप प्लेटफार्म पर पहुंच गए और चेन पुलिंग होने की जानकारी ली, जिसमें उन्हें जानकारी हुई कि ट्रेन के कोच एस-5 में चोरी की वारदात हुई है। आरपीएफ और जीआरपी ने कोच में पहुंचकर जब पूछताछ की तो कोच के बर्थ नंबर 42 व 43 में यात्रा करने वाले विपिन कुमार निवासी नागपुर ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ नागपुर से हजरत निजामुद्दीन के यात्रा कर रहा था।
झांसी स्टेशन से जैसे ही ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई, तभी उसकी पत्नी का पर्स चोरी हो गया है। पर्स में 15 हजार रुपये नकद व सोने-चांदी के आभूषण समेत अन्य सामान रखा हुआ था। उन्हें शक है कि उनकी सीट के ऊपर वाली सीट पर यात्रा करने वाले यात्री ने उसकी पत्नी का पर्स चुराया है।
पूछताछ करने के बाद लगभग 13 बाद पीड़ित यात्री को झांसी जीआरपी थाने चलकर शिकायत करने के लिए ट्रेन से उतार लिया और ट्रेन को अपने गंतत्व के लिए रवाना किया। पीड़ित यात्री ने इसकी लिखित शिकायत जीआरपी से की है।
इसी प्रकार वास्को-डी’गामा से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली ट्रेन क्रमांक 2779 गोवा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच एस-8 के बर्थ नंबर 8 पर गोवा से दिल्ली के लिए अनुराधा जैन यात्रा कर रही थी। अनुराधा ने झांसी पहुंचकर जीआरपी व आरपीएफ को बताया कि ट्रेन जब भोपाल स्टेशन से झांसी के लिए बढ़ी ही थी कि एक युवक उसका पर्स छीनकर भाग गया। पर्स में 5000 रुपये व मोबाइल रखा हुआ था। उसकी शिकायत को रेलवे पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया।
इसी तरह इंदौर से बरेली जाने वाली ट्रेन 14319 इंदौर-बरेली एक्सप्रेस के स्लीपर कोच एस-7 के बर्थ नंबर 72,67 पर सुरुचि रायजाद का पर्स चोरी हो गया, जिसमें नकदी व जरूरी सामान रखा हुआ था। रुआंसी सुरुचि ने कहा, “किराया सुरक्षा बढ़ाने के नाम पर बढ़ाया गया था, लेकिन रेलवे का जो हाल है, इसमें सफर करना बहुत महंगा पड़ रहा है।” वहीं एक यात्री ने कहा, “यह सब प्रभु की माया है।”
वारदात की जानकारी मिलने पर झांसी आरपीएफ व जीआरपी ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।