जीआरपी पुलिस ने जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 3 के पूर्वी छोर से संदेह की आधार पर तीन युवकों को गिरफ्तार किया तथा उनकी तलाशी ली। तलाशी में युवकों के पास से 225 ग्राम नसिला पावडर, 1 लैपटॉप, 1 टैबलेट, 5 मल्टीमीडिया मोबाइल, चांदी के 4 पायल, 10 जोड़ी बिछिया, चांदी के सिक्का, 1 सोने की चेन और 28,800 रुपये नगद बरामद हुआ, जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने टेनोन अभियुक्तों को अपकड़ कर थाने लाई और पूछताछ की।
शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए मुगलसराय जीआरपी प्रभारी ने बताया कि अभियुक्तों की पहचान मनोज कुमार सिंह, निवासी गाजीपुर, अरुण सिंह निवासी गाजीपुर तथा धर्मेंद्र राजभर, निवासी गाजीपुर के रूप में हुई।
प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त विभिन्न जीआरपी इलाकों से ट्रेनों में चोरी व जहरखुरानी की वारदात को अंजाम देते हैं। तीनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।