कोलकाता, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। फिल्म ‘सोनाटा’ की निर्देशक और अभिनेत्री अपर्णा सेन का कहना है कि ट्रांसजेंडर्स समाज की हकीकत हैं और उन्होंने इस वर्ग को समाज में स्थान दिलाने के प्रयास के तहत फिल्म में एक ट्रांसजेंडर किरदार को शामिल किया है।
अपर्णा ने ‘टेक्स्ट इन कन्टेक्स्ट’ में चर्चा के दौरान कहा, “मुझे लगा कि फिल्म दोस्ती के अलावा नारीत्व के भी कई पहलुओं पर केंद्रित है। मैं इसके विषय में और विस्तार करते हुए इसमें एक भिन्न आर्थिक वर्ग के व्यक्ति को और एक ट्रांसजेंडर को शामिल करना चाहती थी।”
‘सोनाटा’ नाटककार महेश एलकंचवार द्वारा लिखित नाटक का रूपांतरण है। यह 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह अंग्रेजी फिल्म तीन अविवाहित महिलाओं की मध्य उम्र से जुड़ी परेशानियों का मनोवैज्ञानिक विश्लेषण है।