वाशिंगटन, 9 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो से व्हाइट हाउस में 19 मार्च को मुलाकात करेंगे। व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
बयान के मुताबिक, ट्रंप और बोल्सोनारो रक्षा सहयोग, व्यापार नीतियों, अंतरराष्ट्रीय अपराधों से निपटने और वेनेजुएला के मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दोनों नेता वेनेजुएला को ‘मानवीय सहायता’ प्रदान करने के अपने प्रयासों के बारे में भी बात करेंगे।
अमेरिका ने कोलंबिया के सीमावर्ती शहर कुकुटा और ब्राजील के बोआ विस्टा में बड़ी मात्रा में ‘मानवीय सहायता’ सामग्री जमा की है।
वेनेजुएला सरकार ने सहायता से लेने से मना कर दिया और सहायता अभियान को एक अमेरिकी ऑर्केस्ट्रेटेड शो कहते हुए कहा कि अमेरिका वेनेजुएला के मामलों में हस्तक्षेप करने के लिए ऐसा कर रहा है।
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो के राष्ट्रपति के रूप में दूसरे कार्यकाल की शपथ लेने के कुछ दिनों बाद 23 जनवरी को अमेरिका और ब्राजील ने वेनेजुएला के विपक्षी नेता जुआन ग्वाइदो को देश के ‘अंतरिम राष्ट्रपति’ के रूप में मान्यता दी थी।
अमेरिका द्वारा ग्वाइदो का समर्थन करने के जवाब में मदुरो ने अमेरिका के साथ कूटनीतिक व राजनीतिक संबंध तोड़ने का ऐलान किया। उन्होंने ग्वाइदो को ब्राजील का समर्थन मिलने के चलते 21 फरवरी को वेनेजुएला-ब्राजील की सीमा को बंद करने का भी आदेश दिया।