सैन फ्रांसिस्को, 10 नवंबर (आईएएनएस)। माइक्रोसॉफ्ट के भारतीय मूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सत्या नाडेला ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई देते हुए कहा है कि वह सभी चुने गए लोगों के साथ काम करने को उत्सुक हैं।
नाडेला ने बुधवार को माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट लिंक्डइन पर एक बयान में कहा, “हमने यहां अमेरिका में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को देखा है। इसके परिणाम पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण हैं और मैं जानता हूं कि इसके हित माइक्रोसॉफ्ट के कर्मचारियों के साथ भी जुड़े हैं।”
नाडेला ने कहा, “हम निर्वाचित राष्ट्रपति को बधाई देते हैं और चुने गए सभी लोगों के साथ काम करने को उत्सुक हैं। हमारे मिशन और मूल्यों के प्रति और खासतौर पर एक विविध और समावेशी संस्कृति को बढ़ाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता कायम है।”
‘द वर्ज’ के मुताबिक, “नाडेला भले ही निर्वाचित राष्ट्रपति को बधाई दे रहे हैं, लेकिन वह इस बात को लेकर भी चिंतित होंगे कि ट्रंप प्रचार अभियान के दौरान किए गए प्रौद्योगिकी विरोधी वादों को कहीं पूरा न कर दें।”