अदिस अबाबा, 28 जुलाई (आईएएनएस)। ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति बेजी कैद एस्सेब्सी के निधन पर अफ्रीकी संघ (एयू) ने दुख व्यक्त किया है।
उत्तर अमेरिकी देश के राष्ट्रपति के निधन पर अफ्रीका के 55 सदस्यीय संघ ने शनिवार को बयान जारी कर दुख व्यक्त करते हुए दिग्गज नेता के निधन पर तीन दिवसीय शोक की भी घोषणा की थी।
अफ्रीकी संघन ने कहा कि तीन दिवसीय शोक के तौर पर एयू का झंडा इथोपिया की राजधानी अदिस अबाबा में स्थित मुख्यालय में तीन दिनों तक झुका रहेगा।
दिग्गज राजनेता का गुरुवार को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।
ट्यूनीशिया के आंतरिक मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा था कि एस्सेब्सी के अंतिम संस्कार के लिए अतिरिक्त रूप से विशेष कदम उठाने पड़े थे।
एस्सेब्सी ने 1941 में राजनीति में प्रवेश किया था।