पांच सदस्यीय कमेटी के अध्यक्ष कासी कुलमन फाइव ने एक बयान में कहा कि गृहयुद्ध की कगार पर खड़े ट्यूनीशिया में एक विकल्प व शांतिपूर्ण राजनीतिक प्रक्रिया के तहत साल 2013 में क्वार्टेट का गठन हुआ था।
उन्होंने कहा, “उसने लिंग, राजनीतिक आस्था और धार्मिक विश्वास से परे रहकर समस्त संपूर्ण आबादी को मौलिक अधिकार प्रदान करने वाली लोकतांत्रिक सरकार के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।”
नेशनल डायलॉग क्वार्टेट में चार महत्वपूर्ण नागरिक संगठन हैं : ट्यूनीशियन लेबर युनियन, ट्यूनीशियन कन्फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्री, ट्रेड एंड हैंडीक्राफ्ट्स, ट्यूनीशियन ह्यूमन राइट्स लीग तथा ट्यूनीशियन ऑर्डर ऑफ लॉयर्स।
फाइव ने कहा, “क्वार्टेट एक मध्यस्थ की भूमिका निभाता है और ट्यूनीशिया में शांतिपूर्ण ढंग से लोकतांत्रिक विकास का यह एक प्रेरक बल है।”