बाटा (इक्वाटोरियल गुनिया), 27 जनवरी (आईएएनएस)। ट्यूनिशिया और डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो अफ्रीका कप ऑफ नेशंस (एफकॉन) फुटबाल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।
दोनों टीमों के बीच सोमवार को यहां खेला गया ग्रुप-बी का अंतिम मुकाबला 1-1 से बराबरी पर छूटा और इसी ने दोनों को अंतिम-8 दौर में जगह दिला दी।
ट्यूनिशिया ने मैच का पहला गोल 31वें मिनट मे अहमद अकीची के माध्यम से किया। इके बाद 66वें मिनट में कांगो की ओर से स्थानापन्न खिलाड़ी लोतेतेका बोकिला ने गोल करते हुए अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया।
सोमवार को केप वर्डे और 2012 के महाद्वीपीय चैम्पियन जाम्बिया ने 0-0 का ड्रॉ खेला और इसी ने ट्यूनिशिया को अंतिम-8 में पहुंचने का मौका दे दिया।
कांगो की टीम जहां सर्वाधिक गोल करने के आधार पर अंतिम-8 में पहुंची वहीं ट्यूनिशिया अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए अगले दौर में पहुंचा।
क्वार्टर फाइनल में ट्यूनिशिया का सामना इक्वाटोरियल गुनिया से होगा जबकि डीआर कांगो की टीम कांगो गणराज्य से भिड़ेगी।