नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने गुरुवार को कहा कि सितंबर महीने में उसकी घरेलू बिक्री साल-दर-साल आधार पर नौ फीसदी घट गई।
आलोच्य महीने में कंपनी ने घरेलू बाजार में 11,401 कारें बेचीं, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 112,542 कारें बेची थी।
निर्यात में भी इस दौरान गिरावट रही और कंपनी ने 1,252 कारों का निर्यात किया। एक साल पहले की समान अवधि में यह संख्या 1,502 थी।
कंपनी के निदेशक और वरिष्ठ बिक्री एवं विपणन उपाध्यक्ष एन राजा ने कहा, “हमें उम्मीद है कि रेपो दर में हुई कटौती और आगामी त्यौहारों के मौसम के कारण आने वाले महीनों में बिक्री बढ़ेगी।”
कंपनी के पास दो विनिर्माण संयंत्र हैं, जिनकी कुल स्थापित उत्पादन क्षमता 3,10,000 कारों की है।