लंदन, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया के फुटबाल स्टार सोन हेयुंग मिन ने कहा है कि इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब टॉटेनहम हाट्सपर के साथ करार के बाद वह लाल रंग की कार नहीं खरीद सकते।
सोन ने साफ किया कि चूंकी टॉटेनहम की प्रीमियर लीग क्लब आर्सेनल के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा है और आर्सेनल के खिलाड़ी पहली पसंद के तौर पर लाल रंग की जर्सी पहनते हैं, लिहाजा टॉटेनहम प्रबंधन ने सोन से कहा है कि वह लाल रंग की कार नहीं खरीद सकते।
23 साल के सोन ने टॉटेनहम के साथ 3.3 करोड़ डॉलर में करार किया है। वह ईपीएल में खेलने वाले एशिया के सबसे महंगे फुटबाल खिलाड़ी बन गए हैं।
सोन ने कहा, “टॉटेनहम अधिकारियों ने कहा है कि मैं लाल रंग की कार नहीं खरीद सकता। मैं आर्सेनल के खिलाफ खेलने को लेकर काफी उत्साहित हूं। मैं जानता हूं कि टॉटेनहम ने काफी उम्मीदों के साथ मुझसे करार किया है और मैं उन पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा।”