हेमिल्टन, 13 मार्च (आईएएनएस)। रॉस टेलर सबसे तेजी से 5000 एकदिवसीय रन पूरे करने वाले कीवी बल्लेबाज बन गए हैं। वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले न्यूजीलैंड के चौथे बल्लेबाज हैं।
टेलर ने बांग्लादेश के साथ शुक्रवार को हुए आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल मैच में 37वां रन बनाने के साथ इस मील के पत्थर तक पहुंचे।
टेलर ने अपने करियर के 156वीं पारी में 5000 रन पूरे किए। उनके अलावा ब्रेंडन मैक्लम (5737), नेथन एस्टल (7090) और स्टीफन फ्लेमिंग (8007) ने एकदिवसीय मैचों में 5000 या उससे अधिक रन बनाए हैं।
टेलर ने अपने 156 मैचों के करियर में 12 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं। वह सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में एस्टल (16) के बाद दूसरे स्थान पर हैं।