Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » टेलर ने भारतीय गेंदबाजों की तारीफ की

टेलर ने भारतीय गेंदबाजों की तारीफ की

ऑकलैंड, 13 मार्च (आईएएनएस)। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के कार्यकारी कप्तान ब्रेंडन टेलर ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है। जिम्बाब्वे को शनिवार को आईसीसी विश्व कप-2015 के अपने अंतिम पूल मैच में ईडन पार्क मैदान पर भारत से भिड़ना है।

मैच पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से मुखातिब टेलर ने कहा कि भारतीय गेंदबाज ऐसे हालात में खुद को साबित कर रहे हैं, जो आमतौर पर उनके मन माफिक नहीं माना जाता।

जिम्बाब्वे के लिए अपना अपना अंतिम मैच खेलने जा रहे टेलर ने कहा, “हम भारत को बल्लेबाजी पावरहाउस के तौर पर जानते हैं लेकिन आज की तारीख में भारतीय गेंदबाजों की भी मैच विजेता के तौर पर गिनती हो रही है। भारतीय स्पिनरों ने कई मौकों पर मैच जिताऊ प्रदर्शन किया है और आज जबकि आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के हालात उनके मुताबिक नहीं होता, वे लगातार अच्छा खेल रहे हैं।”

भारतीय गेंदबाजों ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए अपने सभी पांच मैचों में विपक्षी टीम को आउट किया है। मोहम्मद समी ने भारतीय गेंदबाजों की अगुवाई करते हुए अब तक कुल 12 विकेट लिए हैं।

टेलर मानते हैं कि गेंदबाजों का अच्छा प्रदर्शन करना भारत के लिए अच्छा संकेत है और साथ ही यह जिम्बाब्वे के लिए बुरी खबर है क्योंकि जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों की रफ्तार और स्विंग खेलने में दिक्कत होगी।

बकौल टेलर, “यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत है। नई गेंद सम्भालने वाले उनके गेंदबाजों ने हमेशा शुरुआती सफलता दिलाई है। यह बीते दिनों में नहीं होता था। साथ ही भारतीय गेंदबाजों में अच्छी रफ्तार भी दिख रही है। हमारे लिए शनिवार को चुनौतीपूर्ण हालात हैं।”

टेलर ने भारतीय गेंदबाजों की तारीफ की Reviewed by on . ऑकलैंड, 13 मार्च (आईएएनएस)। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के कार्यकारी कप्तान ब्रेंडन टेलर ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है। जिम्बाब्वे को शनिवार को आईसीसी विश् ऑकलैंड, 13 मार्च (आईएएनएस)। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के कार्यकारी कप्तान ब्रेंडन टेलर ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है। जिम्बाब्वे को शनिवार को आईसीसी विश् Rating:
scroll to top