बुडापेस्ट (हंगरी), 2 फरवरी (आईएएनएस)। जीएससी ग्रुप-2015 आईटीटीएफ वर्ल्ड टूर हंगरी ओपन में एशियाई टेबल टेनिस खिलाड़ी चार में से तीन खिताब अपने नाम करने में सफल रहे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दूसरे वरीय हांगकांग के जियांग तियानी ने दक्षिण कोरिया के जियोंग सांगेउन को 4-3 (11-4, 11-9, 11-3, 10-12, 5-11, 10-12, 11-3) से हराकर रविवार को पुरुष एकल खिताब जीता।
महिला एकल का खिताब 13वीं वरीय जापान की मिसाको वाकामिया ने हासिल किया। उन्होंने तीसरी वरीय हांगकांग की ली हो चिंग को 4-2 (12-10, 11-9, 8-11, 11-8, 10-12, 16-14) से हराया।
सातवें वरीय दक्षिण कोरिया के जियोंग और ली सांग्सु ने चौथे वरीय रूस के वियाकास्लेव बुरोव और एलेक्से लिवेंतसोव को 3-1 (8-11, 13-11, 11-6, 11-8) से हराकर पुरुष युगल खिताब जीता।
महिला युगल खिताब आस्ट्रिया की सोफिया पोलकानोवा और एमेली सोल्जा ने हासिल किया। इस छठी वरीय जोड़ी ने हांगकांग की जियांग हुआजुन और ली चिंग वान को 3-1 (5-11, 11-9, 11-8, 11-9) से मात दी।
हंगरी ओपन में 48 देशों के 342 टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।