वुहान (चीन), 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत की सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस गुरुवार को यहां जारी वुहान ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल सेमीफाइनल में पहुंच गईं।
सानिया और मार्टिना की शीर्ष वरीय जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में अमेरिकी राक्वेल जोंस और अबीगेल स्पीयर्स की पांचवीं वरीय जोड़ी को हराया।
सानिया और मार्टिना ने जोंस और स्पीयर्स के खिलाफ यह मैच 58 मिनट में 6-2, 6-2 से जीता।
दूसरे दौर में सानिया और मार्टिना ने पोलैंड की क्लाउडिया जैंस इग्नाचिक और आस्ट्रेलिया की अनास्तासिया रोडियोनोवा की जोड़ी को 6-3, 6-2 से हराया था।
भारतीय-स्विस जोड़ी ने हाल ही में क्वांगचो में खिताब जीता था। इस साल यह जोड़ी विंबलडन और अमेरिकी ओपन सहित कुल छह खिताब जीत चुकी है।