शेनझेन (चीन), 2 जनवरी (आईएएनएस)। विश्व की तीसरी वरीयता प्राप्त पोलैंड की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी एग्निस्का रादवांस्का ने शेनझेन ओपन के अगले दौर में प्रवेश कर लिया।
उन्होंने सोमवार को पहले दौर के मैच में चीन की डुआन यिंगिग को 6-2, 6-7(4), 7-4 से मात दी।
रादवांस्का को हालांकि वाइल्ड कार्ड के जरिए प्रवेश पाने वाली यिंगिंग से अप्रत्याशित तौर पर कड़ी टक्कर मिली।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रादवांस्का ने अच्छी शुरुआत की और पहला सेट अपने नाम किया, लेकिन अपने घर में खेल रहीं यिंगिंग ने शानदार वापसी करते हुए दूसरा सेट जीत लिया।
वह दूसरे सेट को टाई ब्रेक तक खींच ले गईं, जहां उन्होंने रादवांस्का को 7-4 से मात देकर मैच में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली।
तीसरे निर्णायक सेट में भी यिंगिंग ने रादवांस्का को आसान जीत नहीं हासिल करने दी और कड़ा संघर्ष करवाया।
तीसरे सेट में यिंगिंग 10वें गेम में एक समय जीत के बेहद करीब थीं, लेकिन मौजूदा चैम्पियन रादवांस्का ने लगातार तीन मैच अंक बचाए और 12वें गेम में दोबारा यिंगिंग की सर्विस ब्रेक करते हुए मैच अपने नाम किया।
रादवांस्का ने मैच के बाद कहा, “किसी भी टूर्नामेंट का पहला मैच मुश्किल होता है। मैं आज जीत हासिल कर खुश हूं क्योंकि यह कड़ा मुकाबला था। यिंगिंग ने शानदार खेल दिखाया। उनकी ताकत और सर्विस शानदार थी।”