मैसूर, 29 मई (आईएएनएस)। शीर्ष वरीय रामकुमार रामनाथन और विष्णु वर्धन ने शुक्रवार को आईटीएफ मैसूर ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
रामकुमार के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में तीसरे वरीय रंजीत विराली मुरुगेसन टखने की चोट के चलते रिटायर्ड हो गए।
मुरुगेसन 6-7(4), 6-4, 4-2 के स्कोर पर मैच से हटे। पहला सेट गंवाने के बाद रामनाथन ने दूसरे मैच में अच्छी वापसी की और जीत हासिल कर स्कोर बराबरी पर ला दिया। मुरुगेसन जब हटे तब रामनाथन तीसरे सेट में आगे चल रहे थे।
इस बीच दूसरे वरीय मोहित मयूर जयप्रकाश और विनायक शर्मा कजा ने बिना किसी परेशानी के भवेश गौर और सिद्धार्थ रावत को 6-4, 6-2 से मात देकर पुरुष युगल वर्ग का खिताब जीत लिया।
पुरुष एकल वर्ग में इससे पहले हुए सेमीफाइनल मैच में जल्द ही मांड्या ओपन विजेता करुणोदय ने पहले सेट में विष्णु वर्धन को टाईब्रेकर में मात दे दी।
दूसरे दौर में अभी खेल थोड़ा ही हो सका था कि करुणोदय टखने में मोच खा बैठे और उन्हें मैच से हटना पड़ा। करुणोदय जब मैच से हटे तो वह दूसरे सेट में भी 2-0 से आगे चल रहे थे।