इंडियन वेल्स (अमेरिका), 20 मार्च (आईएएनएस)। विश्व के चौथे वरीयता प्राप्त एंडी मरे बीएनपी पारिबास ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही ओपन एरा में ब्रिटेन के सबसे सफल टेनिस खिलाड़ी बन गए। मरे ने स्पेन के फेलिसियानो लोपेज पर जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। लोपेज पर यह उनकी लगातार 10वीं जीत है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार मरे ने 12वें वरीयता प्राप्त लोपेज को गुरुवार को 6-3, 6-4 से हराया। इस जीत के साथ ही मरे ने सबसे ज्यादा जीत के मामले में हमवतन टिम हेनमैन को पीछे छोड़ा। एकल मुकाबलों में मरे की यह 497वीं जीत रही।
मरे अब ओपन एरा में 500वीं जीत हासिल करने से केवल तीन कदम दूर हैं। मरे अगर 500 जीत के आंकड़े तक पहुंचते हैं तो ऐसा करने वाले वह विश्व के 46वें पुरुष खिलाड़ी होंगे।
जीत के बाद मरे ने कहा, “मुझे लगता है कि मैंने एक अच्छा मैच खेला। लोपेज से मुकाबला हमेशा कठिन होता है।”
मरे सेमीफाइनल में अब शनिवार को सर्बिया के नोवाक जोकोविक से भिड़ेंगे। मरे के करियर का यह 21वां वर्ल्ड टूर मास्टर्स सेमीफाइनल होगा।
जोकोविक हालांकि हमेशा मरे पर हावी दिखे हैं। पूर्व में दोनों खिलाड़ियों के बीच हुए मुकाबलों में जोकोविक ने 16 जीत हासिल की है। वहीं, मरे ने अपने करियर में केवल आठ बार जोकोविक को हराया है।
जोकोविक और मरे आखिरी बार आस्ट्रेलियन ओपन-2015 के फाइनल में भिड़े थे जहां मरे को हार का सामना करना पड़ा।