लंदन, 21 जून (आईएएनएस)। विश्व के तीसरे वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के एंडी मरे रविवार को सर्बिया को विक्टर ट्रोइकी को 6-3 7-6 (7-4) से हराकर क्वींस क्लब टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में पहुंच गए।
वर्षा से बाधित इस सेमीफाइनल को जीतने वाले मरे अपने करियर में चौथी बार टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला खेलेंगे। तीन बार के चैम्पियन मरे फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन से भिड़ेंगे।
बारिश के कारण जब खेल रोका गया तब स्कोर 3-3 से बराबर था और एडवांटेज मरे के पास था।
मैच दोबारा शुरू होने के बाद मरे ने एक घंटे 38 मिनट में जीत हासिल की। दोनों खिलाड़ियों ने पूरे मैच में 31 विनर्स लगाए लेकिन ट्रोइकी द्वारा किए छह ज्यादा गैरवाजिब गलतियों (अनफोस्र्ड एरर) ने उनकी राह मुश्किल बनाई।
फाइनल में एंडरसन से होने वाले मुकाबले के बारे में मरे ने कहा, “मुझे बड़े सर्विस लगाने वाले खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना पसंद है। उनके खिलाफ खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है। मुझे अगर खिताब जीतना है तो रिटर्न अच्छा करना होगा। मैं इस मुकाबले के लिए तैयार हूं।”