चेन्नई, 28 अगस्त (आईएएनएस)। आईटीएफ पुरुष फ्यूचर्स टेनिस टूर्नामेंट में शुक्रवार को गैर वरीय रोनित सिंह बिष्ट और सुमित नागल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया।
बिष्ट ने जहां सेमीफाइनल मुकाबले में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले प्रजनेश गुन्नेश्वरन को हराया, वहीं नागल ने छठे वरीय रंजीत विराली मुरुगेसन को मात देकर फाइनल में जगह बनाई।
1023वें वरीय बिष्ट ने पहला सेट गंवाने के बाद दमदार वापसी करते हुए प्रजनेश को 3-6, 6-2, 6-3 से हराया।
दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में 18 वर्षीय नागल को हालांकि 30 वर्षीय विराली को हराने में जरा भी परेशानी नहीं हुई।
नागल ने विराली को सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से मात दी।
युगल वर्ग के फाइनल मुकाबले में जीवन नेदुनचेझियान और विजय सुंदर प्रशांत की अनुभवी जोड़ी ने मोहित मयूर और कजा विनायक की युवा जोड़ी को 6-4, 7-6(5) से हरा दिया।
जीवन और विजय की विजेती जोड़ी को 18 एटीपी अंक मिलेंगे और दोनों शीर्ष खिलाड़ियों को संयुक्त रूप से 620 डॉलर की पुरस्कार राशि भी मिलेगी।