बार्सिलोना, 1 मई (आईएएनएस)। स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने अपने करियर का 10वां बार्सिलोना खिताब जीत लिया है। उन्होंने इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में डोमिननिक थिएम को मात दी।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, नडाल ने पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में आस्ट्रिया के टेनिस खिलाड़ी थिएम को सीधे सेटों में 6-4, 6-1 से मात दी।
इस उपलब्धि के बाद नडाल की नजर मई के अंत में शुरू हो रहे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन को 10वीं बार जीतकर एक नया इतिहास रचने पर है।
नडाल ने कहा, “पहला सेट काफी जद्दोजहद से भरा था। अच्छा टेनिस खेला गया। इस मैच में कुछ भी हो सकता था। हालांकि, मैंने उच्च स्तर पर टेनिस खेला और इसी कारण थिएम ने कुछ गलतियां की।”
उल्लेखनीय है कि थिएम ने सेमीफाइनल मैच में शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे को हराकर उलटफेर करते हुए इस टूर्नामेंट में फाइनल में जगह बनाई थी।