सिडनी, 12 जनवरी (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के एलेक्स डे मिनौर ने शनिवार को इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के रूप में अपने करियर का पहला एटीपी खिताब जीत लिया।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, पांचवीं सीड मिनौर ने यहां केन रोजवैल एरेना में खेले गए मुकाबले के फाइनल में इटली के आंद्रेस सेप्पी को सीधे सेटों में 7-5, 7-6 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
मिनौर ने सेप्पी को हराने के लिए दो घंटे और पांच मिनट का समय लिया।
मिनौर को पिछले साल दो एटीपी फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। मिनौर और सेप्पी अब साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में भाग लेंगे।