रियो डी जनेरियो, 26 फरवरी (आईएएनएस)। अर्जेटीना के खिलाड़ी डिएगो श्रवाट्जमैन ने रियो ओपन के रूप में अपना दूसरा एटीपी टूर खिताब जीत लिया है।
डिएगो ने फाइनल मैच में स्पेन के टेनिस खिलाड़ी फर्नादो वर्दास्को को सीधे सेटो में 6-2, 6-3 से मात दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, डिएगो ने एटीपी-500 क्ले कोर्ट टूर्नामेंट में अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की है।
डिएगो ने अपनी जीत के बाद कहा, “यह खिताब मेरे परिवार, दोस्तों और मेरी आंटी के लिए है। उन्होंने काफी संघर्ष किया है।”
इस जीत के साथ इस सप्ताह में पहली बार डिएगो विश्व के शीर्ष-20 टेनिस खिलाड़ियों में शुमार हो जाएंगे।
स्पेन के 34 वर्षीय खिलाड़ी वर्दास्को ने कहा, “डिएगो ने इस सप्ताह बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया। आप इस खिताब के काबिल हैं। मेरे लिए यह सप्ताह काफी खास था। मैं सच में रियो आना चाहता था।”