Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » टेनिस : जाकुपोविक ने जीता औरंगाबाद ओपन

टेनिस : जाकुपोविक ने जीता औरंगाबाद ओपन

औरंगाबाद, 28 फरवरी (आईएएनएस)। गैरवरीय स्लोवाकिया की डालिला जाकुपोविक ने शनिवार को आठवीं वरीय चीनी खिलाड़ी सिन्युन हान को हराकर 25,000 डॉलर इनामी राशि वाला औरंगाबाद ओपन महिला आईटीएफ चैम्पियनशिप जीत लिया।

फाइनल में 23 वर्षीया जाकुपोविक ने हान को दो घंटे 45 मिनट में 6-7 (5), 6-4, 6-4 से मात दी।

युगल वर्ग का खिताब तीसरी वरीय जोड़ी चीनी ताइपे की या-ह्सुन ली और थाईलैंड की वराटचाया वोंगतीनचाई ने जीता। इस जोड़ी ने चीनी ताइपे की चिंग-वेन ह्सु और पी-ची ली को 6-1, 7-6(4) से हराया।

पहला सेट टाइब्रेक में हारने के बाद जाकुपोविक ने वापसी की। दूसरे सेट में भी दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला और एक समय स्कोर 4-4 से बराबरी पर था। जाकुपोविक ने यहां हान की सर्विस तोड़ी और फिर सेट भी अपने नाम किया।

तीसरे और आखिरी सेट में भी जाकुपोविक ने आखिरी क्षणों में बेहतर खेल दिखाया और मैच जीतने के साथ-साथ 50 डब्ल्यूटीए अंक भी अर्जित किए। विजेता के तौर पर उन्हें 3,919 डॉलर जबकि उप-विजेता हान को 2,091 डॉलर मिले। हान ने 25 डब्ल्यूटीए अंक हासिल किए।

युगल वर्ग की विजेता जोड़ी को 50 अंक सहित 1, 437 डॉलर बतौर पुरस्कार मिले। उप-विजेता जोड़ी ने 719 डॉलर हासिल किया।

टेनिस : जाकुपोविक ने जीता औरंगाबाद ओपन Reviewed by on . औरंगाबाद, 28 फरवरी (आईएएनएस)। गैरवरीय स्लोवाकिया की डालिला जाकुपोविक ने शनिवार को आठवीं वरीय चीनी खिलाड़ी सिन्युन हान को हराकर 25,000 डॉलर इनामी राशि वाला औरंगा औरंगाबाद, 28 फरवरी (आईएएनएस)। गैरवरीय स्लोवाकिया की डालिला जाकुपोविक ने शनिवार को आठवीं वरीय चीनी खिलाड़ी सिन्युन हान को हराकर 25,000 डॉलर इनामी राशि वाला औरंगा Rating:
scroll to top