चेन्नई, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। दो बार के ग्रैंड स्लैम विजेत स्विट्जरलैंड के स्टैन वॉवरिंका चार से 10 जनवरी तक एजीएटी स्टेडियम में होने वाले चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट-2016 में अपने खिताब की रक्षा करेंगे।
चेन्नई ओपन देश का सबसे बड़ा पेशेवर टेनिस टूर्नामेंट है। चेन्नई 2016 में इस टूर्नामेंट के 20वें संस्करण की मेजबानी करेगा। वॉवरिंका आठवीं बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।
वॉवरिंका अपना खिताब बचाने के साथ-साथ यहां खिताबी हैट्रिक का प्रयास करेंगे। वॉवरिंका ने यहां 2011, 2014 और 2015 में खिताब जीता है।
इसके अलावा वह 2013 में फ्रांस के बेनोइट पियरे के साथ यहां युगल खिताब भी जीत चुके हैं। 2011 के बाद से वॉवरिंका चेन्नई से कभी भी खाली हाथ नहीं गए हैं।