इटली, 18 मई (आईएएनएस)। ग्रेट ब्रिटेन की महिला टेनिस खिलाड़ी योहाना कोंटा और चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा ने इटली ओपन के महिला वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
वहीं वर्ल्ड नंबर-1 जापान की नाओमी ओसाका ने क्वार्टर फाइनल से अपना नाम वापस ले लिया और इसी कारण नीदरलैंड्स की किकि बेर्टेस को सेमीफाइनल में प्रवेश मिल गया। इटली ओपन के वेबसाइट के मुताबिक ओसाका ने दाएं हाथ में तकलीफ के कारण मैच नहीं खेला।
कोंटा ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में चेक गणराज्य की मार्केटा वोनड्रोउसोवा को 6-3, 3-6, 6-1 से मात दी। सेमीफाइनल में वह बेर्टेस से भिड़ेंगी।
वहीं प्लिस्कोवा ने बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को 7-6 (5), 6-2, 6-2 से हराते हुए अंतिम-4 में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में यह खिलाड़ी फ्रांस की क्रिस्टिना म्लाडेनोविक को मात देने वाली ग्रीस की मारिया साकारी से भिड़ेंगी। साकारी ने क्रिस्टिना को 5-7, 6-3, 6-0 से मात दी।