बासेल, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। स्पेन के राफेल नडाल यहां जारी एटीपी स्विस इंडोर्स टेनिस टूर्नामेंट के एकल मुकाबलों के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं।
नडाल ने सोमवार को हुए पहले दौर के मुकाबले में चेक गणराज्य के लुकास रोसोल को हराया। नडाल ने रोसोल पर 1-6, 7-5, 7-6 (7-4) से जीत दर्ज की।
इसके अलावा अमेरिका के डोनाल्ड यंग, आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम और फ्रांस के एड्रियन मानारिनो भी दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे हैं।
यंग ने स्विट्जरलैंड के हेनरी लाकसोनेन को 6-2, 3-6, 6-4 से हराया।
थीन ने पहले दौर में नीदरलैंड्स के रोबिन हास पर 0-6, 7-6 (7-5), 7-5 से जीत हासिल की।
मानारिनो ने सर्बिया के विक्टर ट्रायोस्की को 4-6, 7-5, 7-6 (7-3) से हराते हुए दूसरे दौर में जगह बनाई।