थिम्पू, 31 मई (आईएएनएस)। कोलकाता के अभिनांसू बोरठाकुर और नीरज चौधरी की जोड़ी ने रविवार को भारत-भूटान मैत्री चैम्पियनशिप के पहले संस्करण के पुरुष युगल वर्ग का खिताब जीत लिया।
अभिनांसू-नीरज की जोड़ी ने फाइनल मैच में भूटान को थिनले नोर्बू और किनले वांगचुक की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से हराकर खिताबी जीत हासिल की।
पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में हालांकि अभिनांसू को अत्यधिक गैरवाजिब गलतियां करने का खामियाजा भुगतना पड़ा। अभिनांसू को हराकर भारत के ही विलासियर खाटे ने खिताब पर कब्जा जमाया।
विलासियर ने अभिनांसू को 7-5, 6-4 से मात दी।
पहले सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच जमकर संघर्ष हुआ। दूसरे सेट में भी अभिनांसू 4-4 के स्कोर तक बराबरी की टक्कर देते रहे, लेकिन खाटे ने आखिरी दोनों अंक अर्जित कर मैच अपने पक्ष में कर लिया।
इससे पहले महिला एकल वर्ग में कोलकाता की तुनाला नान ने भूटान की पेमा एजारेंका चेंजोम को शुक्रवार को मात देकर खिताब जीत लिया था।