नई दिल्ली, 7 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय रैकिंग उत्तर क्षेत्र टेबल टेनिस चैंपियनशिप में सौम्यजीत घोष और मनिका बत्रा ने क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग के खिताब जीत लिए।
मनिका बत्रा ने चैम्पियनशिप में दोहरी कामयाबी हासिल करते हुए महिला और यूथ वर्ग में दो खिताब अपने नाम किए।
पुरुष एकल वर्ग में एंथोनी अमलराज लगातार तीसरी बार खिताब जीतने से चूक गए। हंसराज मॉडल स्कूल पंजाबी बाग में आयोजित प्रतियोगिता के अंतिम दिन पीएसपीबी के खिलाड़ियों का बोलबाला रहा। सौम्यजीत ने 4-3 से तो मनिका ने यह जीत एक तरफा 4-0 से दर्ज की।
सौम्यजीत और अमलराज के बीच पुरुष एकल वर्ग का फाइनल मुकाबला करीब एक घंटे से अधिक समय तक चला। 6-11 से पहला सेट हारने के बाद हारने के बाद तेजी और दमदार काउंटर अटैक के बल पर उन्होंने बेहतरीन वापसी की और दूसरा सेट 12-10 से जीत लिया।
मगर तीसरे सेट में अमलराज ने फिर से अपना दवाब बनाया और 17-15 जीत हासिल कर 2-1 से बढ़त ले ली। लेकिन घोष ने धैर्य कायम रखते हुए अगले चार में से तीन सेट जीतकर मैच अपने नाम कर लिया।
वहीं महिला एकल वर्ग के फाइनल में हंसराज स्कूल की ही छात्रा रहीं मनिका ने राष्ट्रीय चैंपियन मौमा दास को चार सेटों में 11-5, 11-2, 11-8, 12-10 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
मनिका ने शनिवार को दोहरी कामयाबी हासिल करते हुए जूनियर बालिका वर्ग के फाइनल में पीएसपीबी की ही साथी खिलाड़ी रिथ रिसिया को 11-9, 11-8, 3-11, 11-7, 11-6 से सीधे सेंटों में हराकर दिन का दूसरा खिताब जीत लिया।