चेंग्दू (चीन), 30 सितम्बर (आईएएनएस)। ओलम्पिक और विश्व चैम्पियन डिंग निंग ने कहा कि वह अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंचकर खुश हैं।
निंग ने रविवार को कहा कि वह प्रतियोगिताओं में स्वयं के खेल में सुधार से अधिक खुश हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 28 वर्षीया खिलाड़ी ने 2011 और 2014 में दो बार खिताब जीत चुकी हैं।
डिंग ने इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जापान की टेबल टेनिस खिलाड़ी कासुमी इशिकावा को 11-7, 11-5, 11-3, 11-9 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई।
मैच के बाद एक बयान में डिंग ने कहा, “मुझे इशिकावा के खिलाफ सेमीफाइनल में इतनी आसान जीत की उम्मीद नहीं थी।”
डिंग ने कहा, “मैंने कड़े मैच की तैयारी की थी, क्योंकि मैं जानती थी कि वह बेहद कड़ी प्रतिस्पर्धी हैं। मेरे लिए इस मैच से अधिक अपने खेल के निचले स्तर से उभरना बेहद संतोषजनक है।”