बैंकॉक, 15 मई (आईएएनएस)। महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी अर्चना कामथ और सेलेना सेल्वाकुमार ने अपने-अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए एसईटी थाईलैंड ओपन जूनियर एवं सबजूनियर टेबल टेनिस टूर्नामेंट के कैडेट वर्ग के मुख्य दौर में जगह बना ली है।
अर्चना ने शुक्रवार को दो जीत हासिल की। पहले उन्होंने थाईलैंड की नातकामोन कामकोर्न को 11-6, 11-8, 11-6 से हराया और फिर सिंगापुर की वोंग जिन रू को 11-5, 11-9, 9-11, 8-11, 11-6 से पराजित किया।
दूसरी ओर, सेरेना ने थाईलैंड की पापातचाया होआराकात को 3-11, 5-11, 11-9, 11-8, 11-2 से तथा श्रीलंका की थाउसी रोड्रिगो को 11-3, 11-9, 8-11, 12-14, 11-5 से हराते हुए अपने ग्रुप में टॉप किया।
कैडेट वर्ग में श्रुष्टी एच. ने दूसरा स्थान हासिल किया। इस वर्ग में एकमात्र भारतीय पुरुष जैन पायस को दोनों मैच हारने पड़े।
इससे पहले, भारतीय लड़कियां कैडेट टीम वर्ग के सेमीफाइनल में हांगकांग से 2-3 से हार गईं। भारत की ओर से अर्चना और श्रुष्टी ने मैच जीते।